भारतीय जनता पार्टी, महानगर देहरादून द्वारा आयोजित ‘कार्यकर्ता संवाद’ एवं ‘समरसता भोज’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने प्रतिभाग किया-Newsnetra
भाजपा एक राजनीतिक पार्टी ही नहीं बल्कि परिवार है। पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्र के विकास एवं जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर मा० मुख्यमंत्री जी ने देहरादून महानगर के अंतर्गत भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व वरिष्ठजनों के साथ संगठन और राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर संवाद किया एवं सहभोज (टिफिन बैठक) किया।
कार्यक्रम में मंचासीन महानुभावों में मा. राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राज्यसभा सांसद श्री Naresh Bansal जी, मा. विधायक राजपुर श्री Khajan Dass जी, मा. विधायक रायपुर श्री Umesh Sharma Kau जी, मा. विधायक कैंट श्रीमती Savita Harbans Kapoor जी, मा. निवर्तमान महापौर श्री Sunil Uniyal Gama जी, प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर सुनीता बौड़ाई तथा महानगर अध्यक्ष श्री Siddhartha Umesh Agarwal जी सहित प्रदेश व महानगर के ज्येष्ठ/श्रेष्ठ पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
आज मातृशक्ति द्वारा टिफिन बैठक में उत्तराखण्ड के मुख्य व्यंजन थीचोनी,भात, पतेड, झिंगोरे की खीर, चटनी, मीठी रोटी, पूरी मुख्यत: टिफिन में खास तौर पर रही.