रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा वर्चुअल माध्यम से 75 बुनियादी ढांचा परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित किए-Newsnetra
रिपोर्ट – महावीर सिंह राणा
एंकर खबर सीमांत जिला उत्तरकाशी से है जहा आज गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने रक्षा मंत्री के मार्गदर्शन में BRO ( बोर्डर रोड़ आर्गनाइजेशन ) द्वारा निर्माणित नेलांग वैली के करछा-1 सेतु का लोकार्पण एवं उद्घाटन किया।
देश की सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण नेलांग घाटी एवं जादुंग गांव को पुनर्जीवित करने व पहाड़ की इन विकट परिस्थितियों में दिन-रात सड़कों को सुदृढ़ करना सुरक्षित भविष्य की गारंटी है। 2018 से निर्माणाधीन यह पुल आज देश की सेना व पर्यटकों के लिए विधिवत खोल दिया गया है। देशभर में BRO द्वारा अभी तक 55 हजार सड़कें व पुल निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।



विधायक गंगोत्री ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास को गति मिल रही है। इस अवसर में सभी देशवासियों एवं प्रदेश वासियों को इस पुल की बधाई देता हूं।
विधायक ने कहा कि वैली में पहली बार नेटवर्क की व्यवस्था सुचारू कर दी गई है वहीं मेरे द्वारा पिछले वर्ष पागल नाला में पुल का उद्घाटन किया गया साथ ही नेलांग घाटी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण ऐसे अनेक पुलों पर त्वरित गति से कार्य चल रहा है जिसे जल्द पुरा कर लिया जायेगा साथ ही वाइब्रेंट विलेज के तर्ज पर सीमावर्ती गांव जादुंग को विकसित करने के लिए भाजपा सरकार लगातार कार्य कर रही है,




