राजपुर रोड में परिवार की हिंदू धर्म में घर वापसी: आर्य समाज और सामाजिक संगठनों की सहभागिता-Newsnetra
कल दिनांक 22 अगस्त 2024 को राजपुर रोड में एक परिवार को हिंदू घर वापसी करवाई। पूरी विधि विधान से यज्ञ पूजन करके पूरे परिवार को हिंदू रीति नीति के तहत हिंदू धर्म में घर वापसी कराई, जिसमें आर्य समाज के सभी बड़े पदाधिकारी और सामाजिक संगठनों से अनेकों लोगों ने भाग लिया।
भाजपा प्रवक्ता सुनीता बौडाई (विद्यार्थी) जी ने कहा कि जितने भी भटके हुए लोग हैं जो अन्य धर्मों में चले गए हैं या किसी ने गुमराह किए हैं, उन्हें घर वापसी कराने का जो संकल्प लिया है , उसे पूरा करेंगे .