ट्रांसपोर्ट नगर में पटाखे के गोदाम में लगी आग-Newsnetra


लगभग 3:40 बजे थाना क्लेमेन्टाउन को ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में आनन्द पटाखे के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली, सूचना पर तत्काल थाना क्लेमेन्टाउन से पुलिस बल और फायर स्टेशन देहरादून से दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य किया। मौके पर गोदाम की तीसरी मंजिल की छत पर बने 02 कमरों में आग लगी थी, जिन्हें फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया गया। घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
आग से कमरों में रखा हुआ सारा सामान जल गया है, प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट के कारण आग लगना प्रतीत हो रहा है। आग से हुई क्षति का आंकलन करते हुए आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।