उत्तरकाशी में निःशुल्क योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन, आशा कार्यकर्ताओं को मिला प्रशिक्षण-Newsnetra
आज दिनाँक -5 -03 -2025 को निःशुल्क योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बरसाली डुंडा उत्तरकाशी की ओर से योगाचार्य- देवेश चंद्र तथा योग .अनुदेशक – श्रीमती -नमिता बिष्ट – जी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (ए . एन . एम सेन्टर )बढ़ियार गॉव बरसाली में20 -आशा कार्यकर्ती -योग साधकों को1 घंटे के योग सत्र में – रोगानुसार – योग आसन प्राणायाम एवं सूर्य – नमस्कार – करवाया गया और विशेष योग – ध्यान का महत्व बताया गया ।



