शारदीय कांवड़ मेले को निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु हरिद्वार पुलिस ने कसी कमर-Newsnetra
⭕ कांवड़ मेला ड्यूटी में लगे समस्त फोर्स को एसपी हरिद्वार ने ऋषिकुल ऑडिटोरियम में किया ब्रीफ, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
⭕ 06 जोन व 16 सेक्टरों में बांटा गया पूरा मेला क्षेत्र
⭕ तीसरी आँख से पूरे मेला क्षेत्र पर रखी जाएगी नज़र
आज दिनांक 16/02/25 को प्रचलित शारदीय कांवड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु SP हरिद्वार जितेंद्र मेहरा द्वारा मेला ड्यूटी में लगे फोर्स को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में ब्रीफ़ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 06 जोन व 16 सेक्टर में विभक्त कर शारदीय कांवड़ मेले को निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु सभी अधिकारियों को उनकी ज़िम्मेदारी सौंपी गई।







Uttarakhand Police Uttarakhand Traffic Police -Traffic Directorate Haridwar Police Haridwar Traffic Police #kawadmela #breifing #haridwar #haridwardiaries #haryanapolice #rajasthanpolice #punjabpolice #uppolice #UKPoliceHaiSaath #mahakumbh2025