IFS Officer Sushant Patnaik News : IFS सुशांत कुमार पटनायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज- Newsnetra
- आरोपी सचिव उत्तराखण्ड पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड में था तैनात.
- पद पर रहते हुए विभाग में कार्यरत युवती से छेड़छाड़ करने का है आरोप
- युवती की तहरीर पर हुआ मुकदमा दर्ज
- मामले के बाद आरोपी के खिलाफ चल रही है विभागीय जांच.
क्या है पूरा मामला :
पुलिस ने IFS सुशांत कुमार पटनायक के महिला कर्मी के साथ छेड़छाड़ मामले में पटनायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें आरोपी सचिव उत्तराखण्ड पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड में तैनात था। पद पर रहते हुए पटनायक ने विभाग में कार्यरत युवती का शोषण किया था।
युवती की तहरीर पर पुलिस ने पटनायक के खिलाफ धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच भी चल रही है।
- उत्तराखण्ड की मतदाता सूची पर नहीं आई एक भी अपील: निर्वाचन आयोग संतुष्ट-Newsnetra
- उत्तराखण्ड के गांव होंगे विश्व मानचित्र पर: होम स्टे संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी-Newsnetra
खबर है कि इस मामले में युवती ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक सुबुत पुलिस को दिए हैं, जिसके कारण आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक की मुश्किलें बढ़ गई है। पुलिस ने धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।धारा 354 छेड़खानी की धारा है, जिसकी शिकायत हुई थी।

