देहरादून में मॉक ड्रिल अभ्यास से आपदा एवं भूकंप सहित आगजनि की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए रिहर्सल किया गया-Newsnetra
…और जब भूकंप के बड़े झटको ने दहलाया नगर तो आपदा प्रबंधन ने कैसे किया सामना
मॉक ड्रिल के माध्यम से अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दर्शाया अपना प्रदर्शन
देहरादून:मॉक ड्रिल अभ्यास से आपदा एवं भूकंप सहित आगजनि की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए रिहर्सल किया गया। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपनी काबिलियत को दर्शाया। मॉक अभ्यास के दौरान सूचना मिली कि 5 .8 रिक्टर स्केल का भूकंप आया है। आपदा कंट्रोलरुम से सभी तहसील एवं पुलिस थानों में अलर्ट किया गया है कि यदि किसी क्षेत्र में भूकंप से सम्बन्धित कोई सूचना है तो तत्काल डीईओसी को अवगत कराएं।आपदा कंट्रोल रूम पर प्रातः 9बक्कर45 मिनट पर कॉल प्राप्त हुई कि भूकंप से जीजीआईसी राजपुर रोड के भवन के क्षतिग्रस्त हो गई है, तथा क्षतिग्रस्त भवन में बच्चों के फसे होने की सूचना है।भूकंप की सूचना पर कंट्रोलरूम में आईआरएस से जुड़े अधिकारियों ने संभाला मोर्चा। कंट्रोलरूम से संबंधित अधिकारियों को सूचना पर उप जिलाधिकारी सदर घटना स्थल पर पंहुचे। स्टेजिंग एरिया में टीमों को निर्देशित करते अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान घटना स्थल पर उपस्थित होकर ले रहीं रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया और दिशा निर्देश दिये। मॉक अभ्यास के दोरान राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज राजपुर रोड देहरादून में रेस्क्यू पूर्ण कर लिया गया है । रेस्क्यू में कुल 5घायल व्यक्ति थे जिसमें दो व्यक्ति गम्भीर घायल है जिनको उपचार के लिए दून चिकित्सालय में 108 के माध्यम भेजा गया।