डोईवाला विधायक के नेतृत्व में सघन वृक्षारोपण-Newsnetra
हर्रावाला में वार्ड नंबर 97 में मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक श्री बृज भूषण गैरोला जी, विशिष्ट अतिथि निवर्तमान महापौर श्रीमान सुनील उनियाल गामा जी और विशिष्ट अतिथि भाजपा की वरिष्ठ नेत्री प्रदेश प्रवक्ता सुनीता बौडाई विद्यार्थी जी ने वृक्षारोपण किया.
डॉक्टर वंदना स्वामी जी की प्रयासों से कार्यक्रम का कुशल संचालन हुआ और निवर्तमान पार्षद विनोद कुमार जी, कार्यक्रम का संचालन कर रहे मंडल महामंत्री तरुण जी और हमारे मंडल कार्यकारिणी के सभी दायित्व धारी पदाधिकारी तथा स्थानीय विंडलास समिती में निवासरत अध्यक्ष श्री काला जी उपाध्यक्ष किशोर बौडाई जी , श्री गौरव जी और थपलियाल जी खरोला जी भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री कोतवाल जी वाजपेई जी तमाम बुद्धिजीवी लोगों का कार्यक्रम में रहना हुआ और संगोष्ठी में #एक_पेड़_मां_के_नाम प्रधानमंत्री जी के वैश्विक आह्वान अभियान के तहत वृक्षारोपण हेतु सभी भाइयों बहनो को जागरूक किया। सभी अतिथियों के द्वारा एक पेड़ मां के नाम विषय पर चर्चा की गई। उसके बाद वार्ड नंबर 97 में मा 0 विधायक श्री गैरोला जी के नेतृत्व में पौधरोपण किया .
Narendra Modi J.P.Nadda Amit Shah Pushkar Sing