पंचायतों के विकास कार्यों की जांच कराना सरकार का सराहनीय कदम -मोर्चा
#विकास कार्यों के नाम पर करोड़ों-अरबों रुपए की हो चुकी लूट
#कई कार्य धरातल पर उतरे ही नहीं ! #कई कार्यो को अलग-अलग नाम देकर दो-तीन बार लिया गया भुगतान !
#विधायक निधि भी है लूटपाट का बड़ा केंद्र ! विकासनगर -जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पंचायतों में हुए विकास कार्यों की जांच कराऐ जाने की दिशा में विशेष तौर पर पंचायती राज मंत्री श्री सतपाल महाराज का आभार व्यक्त किया है और सरकार को भी शाबाशी दी है.
नेगी ने कहा कि बहुत व्यापक पैमाने पर विकास कार्यों के नाम पर पंचायतों में यथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के स्तर से कराए गए कार्यों में धरातल पर बामुश्किल 30-40 फ़ीसदी धनराशि में ही सारा काम निपटा दिया गया | उक्त कार्यों में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की कमीशन खोरी ने प्रदेश व केंद्र सरकार के बजट को ठिकाने लगा दिया |अगर आंकड़ों की बात करें तो लगभग 15-20 फ़ीसदी कार्य धरातल पर उतरे ही नहीं तथा उनका पैसा अधिकारियों से मिली भगत कर डकार लिया गया | अधिकांश कामों में एक ही कार्य को अलग-अलग नाम से जैसे ए के घर से बी के घर तक सड़क, फिर इस सड़क को बी के घर से ए के घर तक की सड़क का नाम देकर बजट ठिकाने लगाया गया|इसी प्रकार विधायक निधि में भी बहुत बड़ा खेल किया जा रहा है, जिसको पूछने वाला कोई नहीं है क्योंकि इनको सीधे तौर पर विधायकों का संरक्षण प्राप्त है |अधिकारी विधायकों से डर के कारण एवं मिलीभगत के चलते आज नहीं उठा पाते |। मोर्चा सरकार से मांग करता है कि बड़ा कदम उठाते हुए विधायक निधि से हुए विकास कार्यों की भी जांच करायें ,जिससे सबके साथ इंसाफ हो सके |