जोशीमठ क्षेत्र गोविंद घाट पुल हादसा: 32 वर्षीय युवक की मौत, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू-Newsnetra
जनपद चमोली जोशीमठ क्षेत्र गोविंद घाट का टूटा पुल एसडीआरएफ ने किया शव बरामद।
आज दिनांक 05 मार्च 2025 को जिला नियंत्रण कक्ष, चमोली द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि गोविंद घाट का पुल टूट गया है जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक देवीदत्त बर्थवाल के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त घटना में पुलना की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल संख्या (UK 13 4490) पर सवार जोगिंदर शर्मा पुत्र पारस शर्मा निवासी सुदामा नगर थाना बेरिया, जिला बेतिया पश्चिमी चंपारण बिहार, उम्र 32 वर्ष की मलबे के नीचे दबने से मौके पर ही मृत्यु हो गई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा गोविन्द घाट व जोशीमठ पुलिस की मदद से मृतक के शव को मलवे से निकाल कर रस्सी के सहारे अलकनंदा नदी पार कर अस्पताल भिजवाया गया।