विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान ने उत्तरकाशी में हुए भूस्खलन का लिया संञान मुख्यमंत्री से मिलकर प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता भेजने का किया अनुरोध-Newsnetra
रिपोर्ट – दीपक नौटियाल
एंकर- जिला मुख्यालय उत्तरकाशी एवं वरुणावत पर्वत के आस-पास क्षेत्रों में मंगलवार को अतिवृष्टि के कारण नालों से काफी पानी और मलवा आया तथा वरुणावत की पहाड़ी से पत्थर और बोल्डर गिरने लगे।
जनपद उत्तरकाशी के विभिन्न क्षेत्र तेखला, जसपुर, सिल्याण गांव, बरसाली पट्टी के बोन पनजियाला, मेन बाजार उत्तरकाशी एवं गुफियारा इलाके में मलवा व नालें आए।
गुफियारा इलाके में मलवा व नालें आने से दोपहिया वाहन भी चपेट में आए।
गुफियारा एवं आस-पास के आवासीय क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया एवं रात्रि के समय आवासीय क्षेत्र के लोगों को आश्रम व धर्मशाला में शिफ्ट कराया गया विधायक सुरेश सिंह चौहान जी ने प्रशासन व संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर अलर्ट रहने के निर्देश दिए।
इस दौरान विधानसभा गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट कर जपनद उत्तरकाशी में विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि से हुए भूस्खलन एवं नुकसान के संबंध में वार्ता की।
साथ ही माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा सचिव से जनपद उत्तरकाशी में आपदाग्रस्त क्षेत्रों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
बाईट – सुरेश चौहान विधायक गंगोत्री विधानसभा