नैनीताल पुलिस ने फर्जी बैंक खातों के जरिए साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया-Newsnetra
नैनीताल पुलिस जो कल सूचना मिली कि बाहरी राज्यों से हल्द्वानी आकर फर्जी आधार बनाकर साइबर ठगी में प्रयुक्त होने वाले फर्जी तरीके से बैंक में खाता खुलवा* रहे हैं और उन खातों का इस्तेमाल धोखाधड़ी राशि को इधर-उधर करने में कर रहे हैं।


सूचना पर गठित टीम मुखानी पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा थाना मुखानी क्षेत्रान्तर्गत स्थित तारा कंपलेक्स मालिक वीरेंद्र मेहरा पुत्र गोविंद सिंह मेहरा निवासी तारा कंपलेक्स निकट ग्रामीण बैंक चौपला चौराहा के साथ कमरा खुलवा कर देखा गया तो 6 व्यक्ति कमरे में मौजूद मिले जिनसे अलग-अलग बैंकों के फॉर्म, आधार कार्ड स्टांप मोहर, व उद्यम विभाग के फर्जी रजिस्ट्रेशन व अन्य सामग्री बरामद हुई।
उन्होंने बताया कि हम लोग फर्जी आधार कार्ड बनाकर उसके आधार पर बाजार की दुकानों की फोटो खींचकर उद्यम विभाग में फर्जी रजिस्ट्रेशन कराते हैं, और इन्हीं फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर अलग-अलग बैंकों में खाते खुलवाकर उसका एटीएम, चैकबुक आदि अपने गैग के सदस्य चार्ली उर्फ के0के0 को भेजते हैं। जिसमें प्रत्येक करन्ट एकाउन्ट पर एकाउन्ट खोलने वाले व्यक्ति को खाता देने पर 25000 रूपये नगद मिलते हैं तथा बाद में लेन-देन का 10 से 15 प्रतिशत भी मिलते रहता है।
अभी तक इस गैग के मास्टर माइन्ड राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रघ्घू द्वारा हल्द्वानी बैक ऑफ बडौदा शाखा कालाढूॅगी रोड में इन्ही फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपने गैंग के सदस्य रोहन खान का खाता खुलवाया गया है, और अन्य सदस्यों के खाते भी आज-कल में खोले जाने थे पुलिस टीम की गिरफ्त में आ गये।
*मकान मालिक द्वारा उक्त लोगों को सत्यापन न कराने* पर नियमानुसार 10,000 रूपये का चालान* किया गया, तथा भविष्य में बिना सत्यापन किरायेदार न रखने की चेतावनी दी गयी है
इस मामले में फर्जी आधार कार्ड व उद्यम विभाग के फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले व्हाट्एप यूजर एस्कैम व सरगना *चार्ली उर्फ के0के0 की गिरफ्तारी* हेतु प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तारी/बरामदगी-
1- मास्टर माइन्ड राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रघु* पुत्र वीरेंद्र कुमार सिंह निवासी देवरिया मीर थाना देवरिया जिला देवरिया उत्तर प्रदेश उम्र 29 वर्ष
बरामदगी- 04 फर्जी रबर स्टैम्प, पत्रकारिता स्तम्भ चेतना प्रेस कार्ड, 05 प्री एक्टिवेटेट सिम, इससे पूर्व खोले गये फर्जी खाते का लेन-देन विवरण धनराशि- 143000 रूपये अभियुक्त के अलग-अलग 06 खातों में, फर्जी उद्यम विभाग रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, बैक ओपनिंग फार्म, धोखाधडी में प्रयुक्त 04 मोबाइल सिम सहित, अलग- अलग बैकों के एटीएम/डेविड कार्ड, 02 ब्लेैक चैक खाता धारक के विवरण रहित, 2000 नगद
2- लकी पुत्र विकी निवासी बदरूवन काशीराम कॉलोनी बांग्ला बाजार थाना आशियाना जिला लखनऊ उत्तर प्रदेश उम्र 23 वर्ष
बरामदगी- धोखाधड़ी में प्रयुक्त मोबाइल 02सिम सहित, आधार, पेन कार्ड
3- रोहन खान पुत्र समीर खान निवासी ग्राम राजीव गांधी नगर थाना कैंट सदर लखनऊ उत्तर प्रदेश मूल पता 12/13 हसखेरा पर काशीराम कॉलोनी मानक नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष
बरामदगी- मूल व फर्जी आधार कार्ड, पेन कार्ड व मोबाइल 02सिम सहित, खाते खोलने की स्लिप
4- आकाश सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी ग्राम राजीव गांधीनगर थाना कैंट सदर लखनऊ उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष
बरामदगी- मूल व फर्जी आधार कार्ड, पेन कार्ड व मोबाइल 02सिम सहित,
5- दीपक पुत्र श्याम बाबू निवासी विक्रमादित्य मार्ग मोहल्ला 06 मुख्यमंत्री आवास बदरियाबाद थाना गौतम पल्ली लखनऊ उत्तर प्रदेश मूल पता 82/1 ओसीएफ फैक्ट्री शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश उम्र 27 वर्ष
बरामदगी- मूल व फर्जी आधार कार्ड, पेन कार्ड व मोबाइल 02सिम सहित,
6- रॉकी पुत्र स्वर्गीय राजन निवासी बदरुख काशीराम कॉलोनी बांग्ला बाजार थाना आशियाना उत्तर प्रदेश मूल गेट नंबर 23 दिलकुश रेलवे क्रॉसिंग एमजी मार्ग लखनऊ उत्तर प्रदेश उम्र 43 वर्ष
बरामदगी- आधार कार्ड
एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500/रूपये के पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।