राष्ट्रीय खेल 2024: पारंपरिक योगासन (महिला) में पश्चिम बंगाल का दबदबा, ऋतु मंडल ने जीता स्वर्ण-Newsnetra
अल्मोड़ा, उत्तराखंड – 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत आयोजित योगासन प्रतियोगिता में आज पारंपरिक योगासन एकल (महिला) वर्ग में पश्चिम बंगाल की ऋतु मंडल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
इसी वर्ग में रजत पदक भी पश्चिम बंगाल की साथी मण्डल को मिला, जिससे राज्य ने इस स्पर्धा में अपना दबदबा बनाए रखा। कांस्य पदक के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जहां कर्नाटक की अनन्या सम्बय्या और महाराष्ट्र की सुहानी भाऊराव गिरीपुंजे को समान अंक मिलने के कारण संयुक्त रूप से कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।

#NationalGamesUttarakhand #GreenGames

