रिपोर्टर : राजीव चौहान सोमवार 31 जुलाई को देहरादून में स्थित न्यूज़ नेत्र स्टूडियो में पद्मश्री जागर सम्राट श्री प्रीतम भरतवाण जी का आगमन हुआ । न्यूज़ नेत्र के विशेष कार्यक्रम “हमारे प्रेरणा शिखर” के एपिसोड शूटिंग के लिए पहुंचे उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध जागर सम्राट लोक गायक एवं पद्मश्री सम्मान से अलंकृत प्रीतम भरतवाण जी का न्यूज़ नेत्र क्रिएशन एवम् आरोग्य मेडिसिटी इंडिया के संस्थापक डा. महेन्द्र राणा ने स्वागत किया। कार्यक्रम के प्रस्तोता सुप्रसिद्ध गढ़वाली लेखक एवं हास्य व्यंगकार किशना बगोट जी से साक्षात्कार के दौरान पद्मश्री डा.भरतवाण जी ने अपने जीवन के संघर्षों से लेकर पद्म श्री सम्मान से विभूषित होने तक की संघर्ष से शिखर तक की जीवन यात्रा खुलकर साझा की ।
इंटरव्यू के दौरान हास्य कवि किशना बगोट जी ने अपने जाने-माने हास्य एवं चुटीले अंदाज में प्रीतम भरतवाण जी से कई विषयों पर उनके विचार जाने। डा. महेंद्र राणा ने वार्ता के दौरान जब उनसे पूछा कि अपने महान संगीत एवम् जागर विधा की विरासत को वो आने वाली पीढ़ी तक कैसे पहुंचाएंगे तो डॉ. प्रीतम भरतवाण ने बताया कि वह एक निशुल्क संगीत एकेडमी को देहरादून में स्थापित कर रहे हैं जिसमे संगीत के प्रतिभाशाली हीरों को तराशा जायेगा। कार्यक्रम शूट के बाद पद्मश्री डा. प्रीतम भरतवाण जी ने न्यूज नेत्र की पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं देने के साथ साथ, उत्तराखंड की आम जन मानस की भावनाओं और उत्तराखंडियत को आगे बढ़ाने की सलाह भी दी।
बच्चों को खास संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है और अच्छी शिक्षा प्राप्त करके ही हम अपने समाज, प्रदेश और राष्ट्र को आगे बढ़ाने में समग्र योगदान दे सकते हैं। कार्यक्रम शूट के दौरान न्यूज नेत्र की टीम के प्रमुख आयुष राणा, प्रोग्रामर सपना पाण्डेय, जन संपर्क अधिकारी राजीव चौहान, व्यवस्था प्रमुख कुलडीप सिंह , विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ पत्रकार चंद्रमोहन जदुली,शोबिंदर रावत एवम् अधिवक्ता सोहन सिंह मौजूद रहे। पद्मश्री डा. प्रीतम भरतवाण जी का यह साक्षात्कार न्यूज नेत्र यूट्यूब चैनल पर 2 अगस्त को सुबह 9 बजे से प्रसारित होगा।