पुरोला में पुलिस ने स्कूली छात्र/छात्राओं को किया नशा, साइबर यातायात व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक-Newsnetra
रिपोर्ट – महावीर सिंह राणा
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस के जनजागरुकता अभियान लगातार जारी है, पुलिस जनजागरुकता शिविर आयोजित कर आमजन व स्कूली छात्र/छात्राओं को नशा,साइबर अपराध, यातायात नियम, महिला सम्बन्धी अपराध व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक कर रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 28.09.2024 को पुरोला पुलिस टीम द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज डुकांणा में जनजागरुकता शिविर आयोजित कर छात्र/छात्राओं को नशा, साइबर अपराध, महिला अपराधों/अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरुक किया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा सभी को नशे के दुष्प्रभावों से रुबरु करवाते हुये नशे से दूर रहकर अपने कैरियर पर फोकस करने, गलत संगत में न रहने की हिदायत दी गयी। साइबर अपराधों के प्रति जागरुक करते हुये बताया गया कि वर्तमान परिदृश्य में साइबर अपराध की घटनाएं दिनोदिन बढ रही है, जानकारी ही साइबर अपराधों से बचने का तरीका है, किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपना OTP या अन्य व्यक्तिगत जानकारी बिल्कुल भी साझा न करें, अनजान कॉल, मैसेज व लिंक पर क्लिक व रिप्लाई न करें, इस दौरान पुलिस द्वारा छात्र/छात्राओं को आपातकालीन नम्बर 112 व साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 की जानकारी भी दी गयी।