हर्षिल-मुखवा में प्रस्तावित वीवीआईपी भ्रमण: डीजीपी उत्तराखंड ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा-Newsnetra
हर्षिल-मुखवा क्षेत्र में प्रस्तावित वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड, श्री दीपम सेठ ने आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस बल की तैनाती, बैरिकेडिंग, रूफटॉप ड्यूटी आदि की समीक्षा कर सभी अधिकारियों को सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।





इससे पूर्व, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध/कानून व्यवस्था, डॉ. वी. मुरूगेशन एवं अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना, श्री ए. पी. अंशुमान ने हर्षिल में वीवीआईपी सुरक्षा में नियुक्त बल की ब्रीफिंग ली और सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। साथ ही, पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने फ्लीट रिहर्सल कर वीवीआईपी रूट सुरक्षा तथा यातायात प्रबंधन का जायजा लिया।
#UttarakhandPolice

