अपर राजीव नगर में पानी संकट पर फूटा जनाक्रोश, महिलाओं को उठानी पड़ रही है सबसे ज्यादा परेशानी-Newsnetra
आज दिनांक 19-मई को सुबह 11-30 बजे वार्ड 48 की अपर राजीव नगर क्षेत्र कें लोग लम्बे अरसे से पानी की समस्या से जूझ रहें लोगो का एक शिष्टमण्डल एकत्र होकर जल भवन , बी-ब्लॉक नेहरू कॉलोनी गये औऱ मुख्य महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग से मिलें औऱ पानी की समस्या को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। क्षेत्र निवासी एवं राज्य आंदोलनकारी मंच कें प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती एवं सामाजिक कार्यकर्ता अमित कौशिक ने महाप्रबंधक को बताया कि पिछले काफी लम्बे अरसे से क्षेत्रवासी पानी की समस्या से जूझ रहें हैं , जब कभी पानी सप्लाई आती भी हैं तो आंधी रात को होती हैं वो भी चन्द समय मॆं बन्द हो जाता हैं। जबकि महिलाओं को मन्दिर से एक मात्र जनता नल पर अपनी बारी का इन्तजार करना पड़ता हैं।
रावत एवं बिष्ट कें साथ पंवार ने कहा कि आज हमने सभी महिलाओं को मौहल्ले मॆं रोक दिया हैं यदि विभाग द्वारा 24 से 48 घण्टे मॆं व्यवस्था दुरुस्त नहीं होती तो क्षेत्र कें लोग बाल्टी बँटे लेकर महाप्रबन्धक कार्यालय पर डटेंगे।
प्रदीप कुकरेती ने नाराजगी व्यक्त करते हुये महाप्रबन्धक से कहा कि आपको स्वयं कई बार फोन किया जाता हैं तो कोई उत्तर नहीं मिलता औऱ यहीं विभाग कें अधिकारियों का हाल हैं जबकि जिले मॆं हमारे जिलाधिकारी व सचिवालय कें अधिकारी फोन उठाते हैं।
क्षेत्र कें लोग पिछले 07-वर्षों से अपर राजीव नगर मॆं एक ट्यूबवेल की मांग कर रहें हैं साथ ही पुरानी पेयजल लाइनों को बदलवाने की मांग करते आ रहें हैं। ऐसे मॆं सरकार का हर घर नल व हर घर जल एक नारा मात्र तक सीमित होता दिख रहा हैं।
अतः मॆं मुख्य महाप्रबन्धक नीलिमा गर्ग ने वहीं से अधीनस्थ अधिकारियों को फोन लगाया साथ ही तत्काल ट्यूबवेल हेतु सर्वे करने एवं पानी की नई लाइन बिछाने व दुरुस्त करने का निर्णय दिया। उन्होंने क्षेत्र मॆं घूमकर पानी की वस्तुस्थिति से अवगत होने कें लियॆ कहा।
शिष्टमण्डल मॆं मुख्यतः राजीव नगर से रतन सिंह रावत , नरेन्द्र बिष्ट , प्रदीप कुकरेती , अमित शर्मा , आलम सिंह पंवार , मोहन लाल तिवारी , राकेश भण्डारी , दिगम्बर सिंह रावत एवं विनोद कुमार कें साथ ही अवध बिहारी मौजूद रहें।

