महाशिवरात्रि पर रिलीज हुआ राकेश जोशी का ये भक्तिमय गाना “Bhole Teri Bhakti Mein” मचा रहा है Social Media पर धूम-Newsnetra
दिनांक – 08/03/2024 महाशिवरात्रि के अति पावन पर्व पर जिला उत्तरकाशी के काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रांगण में शिव भक्तों के लिए आराध्य प्रभु शिव जी के हिंदी भजन भोले तेरी भक्ति में … भक्ति गीत को रिलीज़ किया गया , जिसे लिखा , कंपोज़ और गाया , उत्तरकाशी जिले के गढ़ बरसाली गांव के रहने वाले सिंगर राकेश जोशी ने है , भजन को राकेश जोशी के Youtube Channel Rj music and films पर रिलीज़ किया गया है , जिसमें संगीत मंदीप सिंह , स्टूडियो octave , देहरादून ने दिया है
देखिए राकेश जोशी का “भोले तेरी भक्ति में” भक्तिमय वीडियो..
इस Link पर Click Kar Pura gaana सुनिए: https://youtu.be/oHE05KCZFOE?si=Z77Yew4qO6xgVWI5
इससे पूर्व राकेश जोशी रेणुका माँ का भजन भी गा चुके हैं जिसे काफी पसंद किया गया है , और उनके नए शिव भजन को भी बहुत पसंद किया जा रहा है
शिव भक्ति गीत का विमोचन काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रांगण में मंदिर के महंत श्री अजय पुरी , गंगोत्री के रावल श्री अशोक सेमवाल , हिमांचली गायक – shree ए सी भारद्वाज एवं उनकी धर्मपत्नी , अनघा mountainering के अध्यक्ष श्री राघवेंद्र उनियाल द्वारा किया गया , श्री अजय पूरी एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा राकेश जोशी को इसी तरह गीत संगीत में अच्छे कार्य करते रहने की प्रेरणा और शुभकामनाएं दी गयी..
मंच पर सिंगर राकेश जोशी की माता जी – श्रीमति सुशीला जोशी , धर्मपत्नी पूजा जोशी , भाई श्री महेश उनियाल , श्री प्रवीण नौटियाल , श्री गणेश बहुगुणा , श्री नरेश बहुगुणा , श्री राकेश उनियाल , श्री हरि कृष्ण बहुगुणा , श्री माधव भट्ट , मंच संचालक श्री मोहन डबराल , श्री प्रणव , श्री सूरज , श्री सूरज बहुगुणा श्रीमति अंजना उनियाल , श्रीमति पूनम नौटियाल , श्रीमती सुनीता बहुगुणा मंच संचालक श्री मोहन डबराल , और छोटे बच्चे , वैभव , वैदिक , वैष्णवी , वेदांश , ओमी आदि उपस्थित रहे ,
प्रांगण में श्रदालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे जिन्हें राकेश जोशी द्वारा माँ गंगा भजन एवं भोले तेरी भक्ति में भजन की कुछ पंक्तियाँ भी सुनाई गई जिन पर जनता ने भरपूर उत्साह से राकेश जोशी का साथ दिया ।