स्पा सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, महिला सुरक्षा के लिए हल्द्वानी में बड़ा एक्शन-Newsnetra
हल्द्वानी। महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल द्वारा हल्द्वानी और काठगोदाम के कई स्पा सेंटरों में औचक निरीक्षण किया गया। इस अभियान का उद्देश्य स्पा सेंटरों में हो रही अनियमितताओं की जाँच करना और महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करना था।
निरीक्षण के दौरान Cloud 9 Spa Center, Health Club Spa Center, और Angelic Unisex Salon & Spa Center सहित कई स्पा सेंटरों में ग्राहकों की आईडी का सत्यापन न होने, आवश्यक विवरण न रखने और कर्मचारियों के सत्यापन में लापरवाही जैसे गंभीर उल्लंघन पाए गए। हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के इन तीन स्पा सेंटरों पर पुलिस एक्ट की धारा 52(3)83 के तहत ₹10,000-₹10,000 का जुर्माना लगाया गया।


काठगोदाम क्षेत्र में The Thai Unisex Spa Centre पर भी कर्मचारियों के सत्यापन, मसाज सर्टिफिकेट की अनुपस्थिति और विजिटर रजिस्टर में अधूरी जानकारी के कारण ₹10,000 का जुर्माना किया गया।
इस कार्रवाई में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम, जिसमें उप निरीक्षक मन्जू ज्याला और हेड कांस्टेबल गीता कोठारी शामिल रहीं, ने सक्रियता से काम करते हुए अनियमितताओं का पर्दाफाश किया। पुलिस की इस पहल से क्षेत्र में महिला सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर कड़ा संदेश दिया गया है।