समूण फाउंडेशन ने टिहरी गढ़वाल में 4000 छात्रों को निशुल्क यूनिफॉर्म वितरित की-Newsnetra
तारीख: 27/07/2024
विद्यालय संख्या: 10
विद्यालय का नाम: राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय – थौलधार, जिला – टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड
4000 छात्रों को निशुल्क यूनिफॉर्म प्रदान करने के मिशन को जारी रखते हुए, आज दिनांक 27 जुलाई 2024 को, विद्यालय संख्या 10, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय थौलधार, टिहरी गढ़वाल में समूण फाउंडेशन की टीम द्वारा यूनिफॉर्म वितरित की गई। इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों को आवश्यक शैक्षिक सामग्री और यूनिफॉर्म की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। यह कार्यक्रम समूण टीम के राजेंद्र रांगड़, विनोद रांगड़, सुनील सकलानी और बलदेव चौहान की उपस्थिति में हुआ।
समूण फाउंडेशन के सदस्य श्री राजेंद्र रांगड़ ने बताया कि यह यूनिफॉर्म वितरण कार्यक्रम शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने और वंचित वर्ग के विद्यार्थियों की मदद करने के लिए आयोजित किया गया है और दिसंबर तक लगभग 50 विद्यालयों के 4000 बच्चों तक यूनिफॉर्म वितरण का लक्ष्य है ।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने समूण संस्था का विशेष धन्यवाद करते हुए कहा, “इस प्रकार की पहल से बच्चों को न केवल बेहतर शैक्षिक वातावरण मिलता है, बल्कि उनके व्यक्तित्व के विकास में भी मदद मिलती है।” सहायक अध्यापक श्री अमित चमोली ने भी समूण फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा, “यह कार्यक्रम बच्चों की शैक्षिक यात्रा को समृद्ध करेगा और उन्हें अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित करेगा।”
इस अवसर पर बंडवाल गांव के प्रधान सुभाष जी तथा बच्चों के अभिभावक रमेश रावत, दिनेश चौहान, दर्मियान सिंह और विक्रम सिंह नेगी साथ ही ग्रामीण जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। सभी ने फाउंडेशन के इस प्रयास की प्रशंसा की।
यह कार्यक्रम समूण फाउंडेशन की सामाजिक सेवा और शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का एक और उदाहरण है। फाउंडेशन भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
Vinod Jethuri
Samoon Pariwar
#uniformdistribution #samoonfoundation #education #EmpoweringStudents #Uttarakhand #CommunitySupport #BrightFuture #EducationForAll #ChildrensWelfare #equalopportunities