संस्कृत समस्त वैश्विक भाषाओं की जननी सर्वाधिक वैज्ञानिक भाषा : सुनीता बौडाई-Newsnetra
दिनांक 23 अगस्त 2024 विश्व संस्कृत सप्ताह के उपलक्षय में महादेवी कन्या पाठशाला देहरादून से सभी संस्कृत विद्वानों तथा शिक्षाविदों ओर स्कूलों द्वारा संस्कृत भाषा के प्रचार तथा प्रसार हेतु भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया।
संस्कृत के उत्थान में आहूत इस पदयात्रा में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता वरिष्ठ नेत्री प्रोफेसर सुनीता बौडाई ने इस भव्य पद यात्रा में प्रतिभाग किया .जनपद के अनेक संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों, आचार्यों तथा छात्रों ने प्रतिभाग किया।
जयतु भारत! नमो नमः के नारों से जनता को जागृत करने के संदेश को लोक सभा ,विधान सभा, नगर नगर , ग्रामे ग्रामे संस्कृत के अध्ययन अध्यापन संस्कृत साहित्य के प्रचार प्रसार तथा संस्कृत की वैज्ञानिकता पर अपने विचार व्यक्त किए।
पदयात्रा में हजारों छात्रों ने महादेवी कन्या पाठशाला से लेकर ऋषपणा मे मिनाक्षी वेड़ींग पाईंट तक भाग लिया .
भाजपा वरिष्ठ नेत्री सुनीता बौडाई ने संस्कृत के महत्व को वयक्त करते हुए कहा कि संस्कृत समस्त वैश्विक भाषाओं की जननी सर्वाधिक
वैज्ञानिक भाषा हैं तथा इस तथ्य को भाषा विदों द्वारा स्वीकार किया जा चुका है .