मासूम चेहरों पर लौटाई मुस्कान – ऑपरेशन मुक्ति की एक और कामयाबी-Newsnetra
उत्तराखण्ड पुलिस के ऑपरेशन मुक्ति अभियान के अंतर्गत बाल भिक्षावृत्ति के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रयासों में एक और सकारात्मक कदम।
जीआरपी पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन के निकट दो मासूम बच्चों—एक बालक और एक बालिका—का पास के स्कूल में दाखिला कराया गया।


दाखिले के समय बच्चों की आंखों में उम्मीद और चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।
उनके परिजनों और विद्यालय स्टाफ ने उत्तराखंड पुलिस की इस संवेदनशील पहल की खुलकर सराहना की।
“हर बच्चा स्कूल जाए, भीख नहीं – यही है ऑपरेशन मुक्ति का उद्देश्य!”
#OperationMukti #UttarakhandPolice #ChildRights #StopChildBegging #UKPoliceStrikeOnCrime

