सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट! बायोफ्यूल।
बायोगैस जनरेशन तथा प्यूरीफिकेशन पर टेक्निकल पर चर्चा हुई-Newsnetra


आज Indian Institute of Petroleum IIP मोहकमपुर में Dr. Anil Kumar sinha जी, Dr Swapnil Divekar जी से हमारी टेक्निकल टीम मिली.
टेक्निकल टीम को प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर सुनीता बौड़ाई विद्यार्थी जी की IIT volunteers के साथ हेड कर रहीं हैं. जिसमें
सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट! बायोफ्यूल।
बायोगैस जनरेशन तथा प्यूरीफिकेशन पर टेक्निकल पर चर्चा हुई।
तथा शहर के अंदर किस तरीके से टेक्नोलॉजी के माध्यम से सोल्यूशन
पर काम किया जा सके। उस पर गहनता से वार्ता हुई।
हमारी कोशिश है कि हम शहर देहरादून को हरित दून! स्वच्छ दून! और स्मार्ट दून! जो मुहिम है उसको आगे लेकर चले और जो भी हमारे जो टेक्निकल प्रोजेक्ट्स हैं उन पर हमारा शहर अग्रणी स्थान पर आए। उसके लिए हम सभी साइंटिस्ट लोग अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से काम कर रहे हैं।
जल्द ही शीशमबाड़ा में समस्या से जनता को निजात दिलाने के लिए हमारी धामी सरकार युद्धा स्तर पर कार्य कर रहीं है.






