रेनबो इंटरनेशनल एकेडमी चिन्यालीसौड़ में छात्र-छात्राओं के साथ अध्यापकों ने मनाई होली-Newsnetra
आज दिनांक 12 मार्च 2025 को रेनबो इंटरनेशनल एकेडमी चिन्यालीसौड़ में छात्र-छात्राओं के साथ अध्यापकों ने होली मनाई प्रधानाचार्य दिनेश नाथ ने सभी छात्र-छात्राओं को तथा स्टाफ को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा होली का या पावन पर्व रंगो, खुशियों, और आपसी प्रेम, का प्रतीक है ।यह त्यौहार हमें जाति, धर्म, और भेदभाव से ऊपर उठकर एकता और भाईचारे का संदेश देता है होली केवल रंगों का त्यौहार नहीं है, बल्कि यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। होली का मुख्य कारण हिरण्यकश्यप और भक्त प्रहलाद की पौराणिक कथा से जुड़ा है। भक्त प्रहलाद भगवान विष्णु के परम भक्त थे, जबकि उनके पिता हिरण्यकश्यप स्वयं को भगवान मानते थे, उन्होंने अपने पुत्र को मारने के लिए अपनी बहन होलिका की सहायता ली ।लेकिन अंत में होलिका जल गई और भक्त प्रहलाद बच गए इस घटना की याद में होलिका दहन किया जाता है जो बुराई के अंत का प्रतीक है। होली कार्यक्रम में मौजूद रंजना, आशा, प्रीति दीपमाला, कंचन, वंदना,गोपाल, प्रवेश, संजू, कंचन रावत, पूजा सम्मिलित रहे।