स्थानीय निकायों में पिछड़ेपन की समस्याओं की जाँच करेंगे सुबोध उनियाल समेत ये मंत्री-Newsnetra


आज उत्तराखंड शासन के पंचायतीराज अनुभाग-01 द्वारा गठित स्थानीय निकायों में पिछड़ेपन की समस्याओं की समसामयिक व कठोर अनुभवजन्य जांच (Contemporaneous Rigorous Empirical Inquiry) हेतु गठित मंत्रीमंडलीय उप समिति के अध्यक्ष माननीय कैबिनेट मंत्री श्री Subodh Uniyal जी को सचिव श्री चंद्रेश कुमार यादव जी द्वारा आधिकारिक पत्र सौंपा गया।
इस अवसर पर सचिव श्री यादव जी ने माननीय मंत्री जी से शिष्टाचार भेंट कर समिति के गठन, उसके उद्देश्यों एवं कार्यप्रणाली से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देशों के अनुपालन में यह समिति गठित की गई है, जिसका उद्देश्य राज्य के स्थानीय निकायों में पिछड़ेपन की जमीनी सच्चाइयों को समझना एवं उनके समाधान हेतु प्रभावी सुझाव सरकार को प्रस्तुत करना है।
मंत्रीमंडल द्वारा गठित इस उप समिति में:
🔹 अध्यक्ष – माननीय श्री सुबोध उनियाल जी
🔹 सदस्य – माननीय श्रीमती रेखा आर्य जी
🔹 सदस्य – माननीय श्री सौरभ बहुगुणा जी
यह समिति विशेषज्ञों और अधिकारियों से परामर्श कर अपनी संस्तुतियाँ तैयार करेगी और सरकार के समक्ष प्रस्तुत करेगी, जिससे स्थानीय निकायों के समग्र विकास की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।