बिजली कटौती के खिलाफ व्यापारियों ने सरकार का पुतला जलाया-Newsnetra
कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के व्यापारियों ने डिस्पेंसरी रोड पर बिजली कटौती और बिजली के बढ़ते दामों के खिलाफ गुस्से में प्रदेश सरकार का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज किया और कहा कि तत्काल बिजली की कटौती सुधार किया जाये। इस अवसर पर व्यापारी यहां डिस्पेंसरी रोड पर इकटठा हुए और वहां पर राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया और राज्य सरकार के पुतले को आगे के हवाले कर दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने शिरकत की और उन्होंने प्रदेश सरकार को जनता को परेशान करने का आरोप लगाया कि बिजली के रेट बढ़ते जा रहे हैं और कटौती करके जनता को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिसे किसी भी दशा में सहन नहीं किया जायेगा।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने भी सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया की ऊर्जा प्रदेश होने के बाद भी यहां बिजली के रेट बढ़ते जा रहे हैं और कटौती की जा रही है और पानी की सप्लाई बिल्कुल नहीं हो रही है जिससे जनता त्रस्त है। इस दौरान महानगर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा ने कहा कि लाइट न होने की वजह से व्यापारियों को परेशानी के सामना करना पड़ रहा है जिसकी वजह से व्यापार पूरे दिन में ठप हो जाता है और घरों में जाकर पानी की समस्या सुनाई पड़ती है और पानी पूरे दिन भर में आधा घंटा या एक घंटा आता है।
उन्होंने कहा कि पेयजल की आपूर्ति को सुचारू किये जाने की जरूरत है ताकि लोगों को परेशानी का सामन न करना पड़े। इस अवसर पर अनेकों दुकानदार शामिल रहे।