Uttarakhand News : महानायक संत के लिए भूमि नहीं तो अवैध रूप से भूमि कब्जाए बिल्डरों पर मेहरबानी क्यों- मोर्चा-Newsnetra
#फक्र-ए -हिंद/ महावीर चक्र विजेता, महानायक जनरल हणुत सिंह सेवा ट्रस्ट को भूमि आवंटित करने का था मामला
#राजपुर रोड के समीप समाधि स्थल एवं तपस्थली है महान संत की| #शहरी विकास विभाग की मर चुकी है आत्मा
#सचिव ने भी नहीं दिखाई गंभीरता |
विकासनगर -जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि फक्र-ए- हिंद/ महावीर चक्र विजेता /महान संत जनरल हणुत सिंह सेवा ट्रस्ट को नगर निगम की अधिकारिकता वाली भूमि आवंटित करने के मामले में निगम द्वारा पारित प्रस्ताव आयुक्त,नगर निगम, देहरादून द्वारा दिनांक 30/11/22 को शासन को स्वीकृति प्रदान करने हेतु भेजा गया था, लेकिन शासन में बैठे हुए गैर जिम्मेदार/ निकम्मे अधिकारियों की वजह से भूमि आवंटन करना तो दूर नगर निगम के प्रस्ताव को ही दिनांक 9/9/24 को को निरस्त कर दिया गया, जोकि बहुत गैर जिम्मेदाराना काम है | शासन को इस मामले में सरकार से दिशा- निर्देश लेने चाहिए थे, लेकिन सरकार तो ये खुद चला रहे हैं ! नेगी ने कहा कि शासन में बैठे अधिकारियों को बिल्डरों द्वारा कब्जाई हुई बे-हिसाब भूमि तथा उक्त भूमि पर बने बड़े-बड़े फ्लैट्स/ अपार्टमेंट्स पर कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं है, लेकिन विधि सम्मत कार्रवाई के माध्यम से जमीन आवंटित करने के मामले में इनको बहुत परेशानी होती है | नेगी ने कहा कि जिन पत्रावलियों में सुविधा शुल्क नहीं दिया जा रहा, उन पत्रावलियों में आपत्तियों पर आपत्तियां लगाकर खारिज की जा रही हैं तथा वहीं दूसरी ओर सुविधा शुल्क वाली फाइलों में नियम विरुद्ध काम भी आसानी से हो रहे हैं |शासन आज भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है तथा सिर्फ दलालों और मुखियाओं के ही काम हो रहे हैं,जिसका खत्मा किया जाना बहुत जरूरी हो गया है | नेगी ने कहा कि एक ऐसे महावीर जिन्होंने भारत- पाक युद्ध 1971 के समय कोर कमांडर होते हुए बारूद से बिछी फील्ड माइंस में जाने का फैसला नहीं लिया होता तो परिणाम गंभीर हो सकते थे तथा उनकी कोर ने 48 पाकिस्तानी टैंकों को ध्वस्त कर दिया था | नेगी ने कहा कि महान संत को जिस नगर निगम की भूमि पर आवंटन किये जाने का मामला है, उसमें कई दशकों पूर्व से ही उनकी तपस्थली एवं समाधि स्थल मौजूद है | नेगी ने गैरजिम्मेदार अधिकारियों को धिक्कारते से हुए कहा कि कभी- कभार बगैर सुविधा शुल्क के मानवता के आधार पर भी कार्य करना सीखें | मोर्चा जल्द ही इस मामले को सरकार के समक्ष रखेगा | पत्रकार वार्ता में-संत जी के शिष्य/भांजे कुंवर नृपेंद्र सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता आर.एस. राघव व संजीव शर्मा मौजूद थे