उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री,रायपुर में होने वाली नियुक्तियों पर सवाल खड़े किए-Newsnetra
उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री,रायपुर में होने वाली नियुक्तियों पर सवाल खड़े किए हैं। गत दिवस उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री (OLF) देहरादून के महाप्रबंधक विपुल सिन्हा के नाम उनके कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के संज्ञान में आया था कि ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री (OLF) देहरादून में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ही पुनः गुप-चुप तरीके से काम पर रखा जा रहा है, जबकि कई ओएलएफ (OLF) प्रशिक्षित ट्रेड अप्रेंटिश बेरोजगार घूम रहे हैं जो वहीं से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त कई मृतक आश्रित भी वहां रोजगार का इंतजार कर रहे हैं किंतु फैक्ट्री में उच्चाधिकारियों द्वारा मन-माने तरीके से अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ही अंदरखाने पुनः नियुक्तियां दी जा रही है जो पेंशन का लाभ पहले से ही ले रहे हैं । सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ही लगातार नियुक्तियां देने से सैकड़ों प्रशिक्षित ट्रेड अप्रेंटिश खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि यदि फैक्ट्री में यही सब परिपाटी चलानी थी तो क्यों बेरोजगारों को वहां अप्रेंटिस कराई जा रही है। बॉबी पंवार ने कहा कि यदि यह परिपाटी जल्द न सुधारी गई और चयन प्रक्रिया के लिए पारदर्शी व्यवस्था लागू कर अप्रेंटिस बेरोजगारों को मौका नहीं दिया गया तो अतिशीघ्र ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री में अप्रेंटिस बेरोजगारों एवं स्थानीय निवासियों के साथ धरना प्रदर्शन शुरू किया जायेगा तथा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले अधिकारियों के खिलाफ जल्द मोर्चा खोला जायेगा।