(संवाददाता सरला बहुगुणा) बड़कोट : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं! वहीं ऐसा ही एक दुर्घटना का मामला बड़कोट से सामने आ रहा है, जहां एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई की तरफ लुढ़क गया!
आज प्रातः 8:00 बजे उत्तरकाशी बड़कोट के समीप एक maxi( पिक-अप) वाहन UK16Ca0280 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वाहन में 8-9 स्कूली बच्चे बैठे थे। पांच बच्चों को हल्की चोट हैं जिनका first aid CHC बड़कोट में चल रहा है।
दरअसल, भानी से राजगढ़ी जा रही एक यूटिलिटी कैम्पर आज सुबह धराली के पास अनियंत्रित हो खाई की तरफ लुढक गई। गनीमत यह रही कि यूटिलिटी पेड़ पर अटक गई।
यूटिलिटी में राजकीय इंटर काॅलेज राजगढ़ी और केंद्रीय विद्यालय राजगढ़ी के 8-9 बच्चे सवार थे। हादसे में 6-7 बच्चों को हल्की-फुल्की चोटे आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए बड़कोट अस्पताल लाया गया है। अन्य सभी बच्चे सुरक्षित हैं।