न्यूज नेत्रा, मीडिया हाउस-उत्तरकाशी News Netra Media House
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के भटवाडी क्षेत्र में इन दिनों लोग खासे परेशान हैं। यहां अपने तरह की अलग समस्या से ग्रामीण खासे परेशान हैं। समस्या यह है कि यहां दिन में ही रात हो जा रही है। सीधी बात कहें तो यहां लोगों को ज्यादा दूर तक ठीक से दिखायी नहीं दे रहा है। इधर भी धुआं है और वहां भी धुआं। जहां देखों वहीं धुआं। इस धुये ने रूलाकर रखा है।
न्यूज नेत्रा मीडिया हाउस से बातचीत करते हुये ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से आसपास के क्षेत्रों से सटे जंगलों में आग लगी हुयी है। आग ऐसी कि अभी तक भी पूरी तरह से बुझ नहीं पायी है। जंगलों में आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं लग पाया है। इस विषय पर कोई सटीक जानकारी देने को तैयार नहीं है लेकिन आग लगी है तीन-चार दिनों से। यह बात ग्रामीण कह रहे हैं लेकिन नाम उजागर करने को मना भी कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि आग लगने से चारों ओर धुआं ही धुआं है। इसी धुए की वजह से चारों ओर अंधरा छा रहा है।
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि ज्यादा दूर तक नजर नहीं जा पा रही है।