लैंसडौन के नावेतल्ली गांव में संपर्क मार्ग और विद्यालय की दीवार निर्माण कार्य में देरी पर ग्रामीणों की नाराजगी-Newsnetra
लैंसडौन/रिखणीखाल के दूरस्थ गाँव नावेतल्ली में सम्पर्क सड़क मार्ग का द्वितीय चरण का निर्माण एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय नावेतल्ली की दीवार का मरम्मत, पुनर्निर्माण कार्य होना है।
ज्ञात हो कि लैंसडौन विधान सभा के दूरस्थ गाँव ग्राम नावेतल्ली के लिए द्वारी-भौन सड़क मार्ग से 2.6 किलोमीटर सम्पर्क मार्ग कटा हुआ है,जिसका शिलान्यास दिनांक 25/12/2021 को हुआ था।प्रथम चरण का कार्य सफलतापूर्वक जून,2022 में हो गया था।अभी सड़क 03 बरसात झेल चुकी है,लेकिन अभी तक द्वितीय चरण का सड़क निर्माण कार्य आरम्भ नहीं हो सका।
इस बाबत ग्रामीण कयी बार प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग लैंसडौन से सम्पर्क व पत्राचार कर चुके हैं। अभी 6-7 माह पहले भी सी एम हेल्पलाइन मेें भी शिकायत दर्ज करा चुके हैं कि द्वितीय चरण का कार्य आरम्भ हो।जिसका पंजीकरण संख्या 512437 दिनांक 18/02/2024 है।विभाग द्वारा बार-बार ठगाया व टरकाया जा रहा है कि हमने उत्तराखण्ड शासन को वित्तीय स्वीकृति को भेजा है।इतने लम्बे समय बाद भी स्वीकृति न मिलना समझ से परे है।अब करें तो क्या करें। कहने को तो कहा जा रहा है कि ये उत्तराखण्ड का दशक चल रहा है।
अभी इसी बरसात में जुलाई 2024 में सड़क से लगा राजकीय प्राथमिक विद्यालय नावेतल्ली के प्रांगण की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी।जिसकी सूचना तत्काल शिक्षा विभाग व लोक निर्माण विभाग लैंसडौन को दी जा चुकी है।उस दीवार का भी पुनर्निर्माण होना है।स्कूल के लिए लगातार खतरा बना हुआ है।कभी भी विद्यालय भवन का सड़क में विलय हो सकता है।रास्ता भी अवरुद्ध हो गया है,बच्चों को स्कूल आने जाने में दिक्कत हो रही है।
इसी परिप्रेक्ष्य में ग्रामीणों ने अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खंड लोक निर्माण विभाग लैंसडौन व क्षेत्रीय विधायक लैंसडौन को पत्र भेजा है कि उपरोक्त कार्यों को शीघ्र प्रथमिकता से करायें। हस्ताक्षर करने वालों में प्रधान ग्राम पंचायत नावेतल्ली, अध्यक्षा महिला मंगल दल नावेतल्ली, सरपंच वन पंचायत नावेतल्ली, प्रधानाध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय नावेतल्ली, दान सिंह पटवाल, पूर्व प्रधान बालम सिंह रावत, सतपाल सिंह, सोहन सिंह, प्रदीप, केशर सिंह, थान सिंह रावत, चमन सिंह, औतार सिंह रावत, भारत सिंह, पंचम सिंह, बीरेन्द्र, बलवंत सिंह रावत, बीना,चन्दा, पीताम्बर सिंह रावत, नन्दन सिंह पटवाल, शान्ता देवी आदि हैं।