उत्तरकाशी में 117वी रामलीला का हुआ समापन- Newsnetra
रिपोर्ट- महावीर सिंह राणा
एंकर दीपाली के महापर्व पर भास्करेशर महादेव रामलीला भटवाड़ी में रामलीला का अंतिम दिवस था जिसमे मुख्य अतिथि पवन नोटियाल नमामि गंगा के संयोजक रहे ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीत रावत जगमोहन सिंह रावत भाजपा के पुरस्कार करता श्री राम 14वर्ष के वनवाश पूरा कर घर लोटे भटवाड़ी के जनता जिसमे सेकडो की संख्या में लोगो ने चडेथी से लेकर रामलीला मैदान तक झकिया निकाली लोगो ने बड़े जोश के साथ राम का स्वागत किया भटवाड़ी की रामलीला 117वा साल पूरा किया इस रामलीला का मुख्य आकर्षण है राम का पात्र अनिल नोटयाल जी जो लगातार उत्तराखंड के कई शहरों व गांव में राम का अच्छा अभिनया करते आ रहे है
इससे पहले इन्होंने देहरादून में टिहरी विस्थापन की रामलीला मैं अभिनय किया और उसके बाद तुरंत भटवाड़ी पहुंचे इसके बाद अब आगे ऋषिकेश 14 बीघा में राम का अभिनय करेंगेआप देख सकते है लक्षण शक्ति के मनमोक दृश्य आप को बता दे कि सीमांत क्षेत्र भटवाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत भागीरथी नदी के किनारे बसा भटवाड़ी गांव जहां विगत 117 सालों से लगातार रामलीला का आयोजन किया जाता है हिंदू मान्यता के अनुसार जब भगवान राम 14 वर्ष के बनवास के बाद घर लौटे थे तो इसी दिन दीपावली का त्यौहार मनाया जाता था ठीक दीपावली के 1 दिन पहले भटवाड़ी में रामलीला का समापन होता है और यहां के लोग तन मन धन से इस रामलीला का आयोजन करते हैं जिसमें हजारों की संख्या में लोग आते हैं और भगवान राम के आचरण अपमाने की कोशिश करते हैं