मेरा नाम गणेश जोशी क्या मैं गणेश खान लिख दू। नाम लिखने में क्या परहेज-Newsnetra


खबरसार:-कावड़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक बड़ा फैसला लिया गया है. फैसले के तहत कावड़ यात्रा मार्ग पर जितने भी दुकानदार हैं उन्हें अपनी दुकानों में अपने नाम के लाइसेंस लगाना होगा। ऐसा न होने पर दो लाख तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
वही जब कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से यह सवाल पूछा गया की सरकार ने यह फैसला लिया है तो उन्होंने कहा कि मेरा नाम गणेश जोशी है अगर मैं गणेश खान लिख दूं तो ऐसा तो नहीं हो सकता ना। तो जिसका जो नाम है उसे नाम को लिखने में क्या परहेज ।
#GaneshJoshi
#viralvideo