स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कार की ओर बढ़ता कदम: अंतराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन का स्थापना दिवस-Newsnetra
अंतराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन का स्थापना दिवस समारोह दिनांक 27/10/24 को प्रात10 बजे से इसके मुख्यालय प्रेरणा भवन, शांति कालोनी ,निकट आर्केडिया ग्रांट गैस गोदाम, बनिया वाला, प्रेम नगर देहरादून-7 में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जीवन प्रबंधन से जुड़े इस विशेष कार्यक्रम में देश विभिन्न क्षेत्रों से
डिलीगेट ने भाग लिया। स्वास्थ्य शिक्षा संस्कार एवं व्यवहार से जुड़े इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। अंतराष्ट्रीय उत्कर्ष योग मिशन जीवन प्रबंधन की दिशा में एक मील का पत्थर हो रहा है। कार्यक्रम के विजन तथा मिशन के बारे में मिशन के संस्थापक एवं मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि मिशन पिछले कई सालों से प्रति दिन सुबह 6 00 से 7 30बजे तक अपने नारे “उत्कर्ष योग का एक ही नारा हर घर हो स्वस्थ शिक्षित एवं संस्कारवान हमारा “के साथ ऐसे कार्यक्रमों को लगातार देश में हर घर में पहुंचाने के मिशन में लगे हुए हैं। डॉक्टर सिंह ने बताया किदेश के युवाओं, विशेष कर छात्र -छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जीवन प्रबंधन के प्रति सचेत किया जाए ,क्योंकि आज का युवा कल का नागरिक है। यदि आज का युवा जीवन प्रबंधन के प्रति सचेत एवं चेतनशील हो जाएगा तो वह अपने लिए, अपने परिवार ,समाज ,देश के लिए उपयोगी सिद्ध होगा ।इस कार्यक्रम से जुड़ने वाले लोगों ने संकल्प लिया कि वह अंतरराष्ट्रीय उत्कर्ष मिशन के एक परमानेंट लिंक से रोज सुबह 6 से 7:30 बजे जुड़ करके इस कार्यक्रम का स्वयं भी लाभ उठाएंगे तथा अपने परिवार परिचितों रिश्तेदारों अपने मोहल्ले के लोगों का इसका लाभ अवश्य दिलाएंगे।अपने चित्र परिचितों रिश्तेदारों दोस्तों मित्रों को भी इसका लिंक भेज करके उनका आह्वान करके इसका लाभ अवश्य ग्रहण करवाने के लिए प्रेरित करेंगे ।विदित हो डॉक्टर सिंह वे लगातार अनवरत तरीके से पिछले कई सालों से इस कार्यक्रम को बिना किसी रूकावट के हर स्थिति स्थिति में अवश्य संचालित करते आ रहे हैं ।क्योंकि उनका मानना है कि इस देश को आजाद करवाने वाले लोगों का इस देश पर मर मिटने वाले लोगों का हमारे ऊपर ऋण है है ,जिसे हम इस तरह की सेवाएं दे करके स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं ,जीवन प्रबंधन सेवाएं तथा तनाव प्रबंधन संबंधित सेवाएं देते हुए इस ऋण से उऋण हो सकते हैं। हम ऋण को चुकाने में इसे अपने एक कदम के रूप में से देख सकते हैं। इस कार्यक्रम से जुड़ रहे हैं वह इसका लाभ लेते हुए ,इसका लाभ लेते हुए, इसको उपयोगी बनाते हुए
इसके प्रति सजग और चेतनाशील
हो सकते हैं । उन्होंने कहा कि आओ सब मिलकर के ऐसे कार्यक्रमसे जुड़कर के स्वयं को स्वस्थ रखते हुए देश तथा समाज की सेवा करें तथा दिनांक 27/10/24 को प्रातः 10बजे से, प्रेरणा भवन, निकट आर्केडिया गैस गोदाम, शांति कालोनी बनिया वाला प्रेम नगर देहरादून में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होकर इस मिशन को सफल बनाया।
इस कार्यक्रम में संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो दिनेश शास्री जी तथा अन्य अनेकों प्रोफेसर्स आर्मी नेवी अधिकारी डाक्टर साईटिंस्ट तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं स्थानीय विधायक पार्षदों ने कार्यक्रम को अत्यंत कारगर बताया।