Bigboss Season 17 Update: UK Rider अनुराग को बाहर कर दिया हैं
बिग बॉस के घर से हाल ही में रिंकू धवन और नील भट्ट बाहर हुए हैं। दोनों को एकसाथ बाहर का रास्ता दिखा गया था। और अब अनुराग डोभाल को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया हैं। तीन कप्तानों ने मिलकर अनुराग को बाहर कर दिया हैं। अनुराग नॉमिनेट नहीं थे लेकिन कप्तानों ने उन्हें बाहर कर दिया।
बिग बॉस से जुड़े खबरे देनेवाली पेज बिग बॉस तक के मुताबिक तीनों कप्तानों में औरा ने अभिषेक का नाम लिया था तो वहीं ईशा ने आयशा का नाम लिया और मुन्नवर ने अनुराग का नाम लिया था। लेकिन आखिर में मुन्नवर ने सभी कप्तानों से बात करके आपसी सहमति करवाकर अनुराग का नाम बिग बॉस को दिया और अनुराग बाहर हो गए।
अनुराग डोभाल बाहर होने से हर कोइ हैरान हैं तो सोशल मीडिया पर अनुराग का ब्रोसेना नाराज भी दिख रहे हैं। जानकर हैरानी होगी की हाल ही में अनुराग के सपोर्ट में उनके भाई अतुल ने पूरे इंडिया के फैंस के लिए नोएडा में एक फैन मीट अप रखा था।
इसमें बिग बॉस ओटीटी 2 के वीनर और अनुराग के दोस्त एलविश यादव भी शामिल होनेवाले थे। लेकिन फैन मीट अप से पहले ही बिग बॉस ने अनुराग को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
👉दोस्तों इसी तरह की खबरों के लिए हमें फॉलो करें http://www.newsnetra.com
#anuragdobhal #uk07rider #elvishyadav #bigboss17 #bb17