उत्तरकाशी के अति दुर्गम विद्यालयों में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर और योग प्रशिक्षण-Newsnetra
राजकीय भाएनरिक चिकित्सालय नरसाली उत्तरकाशी के द्वारा जनपद आकाशी के इण्णा च्लोक के विभिन्न तुरीय ढंव अतिदुर्गम प्राथमिक एव उच्च प्राथमिक विद्यालय में वरिष्ठ चिकित्साधिकारी १० गुमान दिन आमदारी के द्वारा आयुविधा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे राजकीय प्राथमिक विद्यालय सागोठेटा ये 15 वच्चो, रा० प्रा० विद्यालय पांव मे 17 बच्चे राजकीय प्राषरिक्त विद्यालय हुन्सी में 19 वच्चे, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पनि सिगोट में 30 क्यों, राजकीय उच्च कन्या प्राथमिक विद्यालय टकमा में 13 बच्चे, राजकीय प्राथमिक विधालय बरसाती मे 7 बच्चे, राजकीय प्राथमिक विद्यालय हुण्डा गांव मे 27 बच्चे राजकीय त्याथमिक विद्यालय दुष्का बाजार में ५२ वच्चे, रोजको प्राथमिक विद्यालय अठाली में 39 क्यचे इन प्रकार कुल २०१ बच्चे को आयुर्वेद के दिनचर्चा, ऋतुचर्या सतुलित आहार की जानकारी बच्चो को दी गई, साथ ही सभी बच्चो को का स्वास्थ्य परीक्षण कर किया गया है। डा० भनारी में अध्यापक से निवेदन किया है। सभी बच्चो को आयुर्वेदिक जीवन शैली को अपनाऐ व स्वास्थय जीवन पाये ! योग अनुदेशक श्री देवेश चन्द्र एव श्रीमती ममिता किट ने छात्र छात्राओं को सामान्य योगाभ्यास क्रिया के बारे में बताया गया है। इस मौके पर श्रीमती नीलम, श्री रणवीर सिंह रावत, श्री उमेद सिंह करू सेवक उपस्थित रहे।