आयुष्मान भारत योजना में अब आयुष उपचार भी सम्मिलित होगा-Newsnetra
मा० केन्द्रीय आयुष मंत्री श्री प्रतापराव जाधव द्वारा आयुष मंत्रालय की 100 दिनों की उपलब्धियों को बताते हुये कहा कि अब आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत आयुष चिकित्सा पद्धतियों से भी उपचार कराये जाने की सुविधा भी शीघ्र ही प्रदान की जायेगी। इसके लिए आयुष मंत्रालय द्वारा विभिन्न बीमारियों हेतु 170 पैकेज तैयार किये जा चुके हैं। इन पैकेजों में आयुर्वेद, होम्यापैथी, यूनानी, सिद्ध, योग तथा प्राकृतिक चिकित्सा उपचार सम्मिलित हैं। इस योजना के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा तैयारियां कर ली गयी हैं। शीघ्र ही अस्पतालों के साथ उपचार पैकजों के धनराशि निर्धारित कर दी जायेगी तथा इस योजना को लागू कर दिया जायेगा। यदि मांग बढती है तो नवीन उपचार पैकेजों को भविष्य में इस योजना में सम्मिलित किया जायेगा। एलोपैथी जन औषधि केन्द्रों के समान ही आयुष औषधि केन्द्र भी खोले जाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है।
भारतीय चिकित्सा परिषद, उत्तराखण्ड के अध्यक्ष तथा देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के राज्य समन्वयक डॉ० जे०एन० नौटियाल द्वारा मा० केन्द्रीय आयुष मंत्री जी द्वारा की गयी घोषणा का स्वागत किया गया है तथा बताया गया कि आयुष्मान भारत योजना में आयुष चिकित्सा को सम्मिलित किया जाना मील का पत्थर साबित होगा। इससे जहां आम जनमानस को आयुष चिकित्सा में निःशुल्क उपचार प्राप्त होगा वहीं आयुष चिकित्सा पद्धति का प्रचार-प्रसार भी हो सकेगा तथा भारत देश विश्व में आयुष चिकित्सा के हब के रूप में विकसित हो सकेगा। यह योजना मा० मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के विजन के अनुसार उत्तराखण्ड को आयुष प्रदेश बनाये जाने में भी सहायक सिद्ध होगी।
आयुष्मान भारत योजना में अब आयुष उपचार भी सम्मिलित होगा-Newsnetra
Leave a comment
Leave a comment