पायलट बाबा आश्रम पर कब्जे की जंग! संत पर हमला करने की कोशिश, तस्वीर CCTV में कैद-Newsnetra
करोड़ों की संपत्ति पर कब्जे की लड़ाई में बाउंसरों ने संत स्वामी कर्ण गिरी पर हमला करने की कोशिश की है ।
कब्जे को लेकर आश्रम में कहासुनी हो गई और यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
पायलट बाबा के निधन के बाद शिष्यों के बीच उत्तराधिकार की जंग तेज हो गई है।
भूमाफिया भी इस बेशकीमती संपत्ति पर नजर गड़ाए बैठे हैं,
लेकिन सवाल उठता है – क्या यह विवाद थमेगा या आश्रम हमेशा के लिए युद्धभूमि बन जाएगा?