उत्तराखंड पुलिस का सराहनीय कार्य: पिथौरागढ़ में गुम हुए जेवरात सुरक्षित लौटाए-Newsnetra
जनपद पिथौरागढ़ निवासी एक महिला द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि उनके सोने के जेवर (कान के कुण्डल, दो मंगलसूत्र) पिथौरागढ़ बाजार में कहीं गुम हो गए हैं, जिस पर चीता मोबाइल में नियुक्त पुलिस कर्मी का0 अरविन्द कुमार एवं का0 भूपेन्द्र सिंह द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कई सीसीटीवी कैमरों की जांच कर गुम हुए आभूषणों वाला थैला बरामद कर लिया व आभूषणों को उक्त महिला के सुपुर्द किया गया।
#UttarakhandPolice
#UKPoliceHaiSaath