देहरादून विकासनगर में गौकशी कांड का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार-Newsnetra
देहरादून विकासनगर क्षेत्र में हुई गौकशी की घटना को अंजाम देने वाले 06 अभियुक्तों को Dehradun Police टीम ने किया गिरफ्तार।
अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 चापड, 02 धारदार खुखरी, पशु कटान के उपकरण तथा दो लकड़ी के गुटके बरामद।
👉गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा नदी किनारे घूमने वाले आवारा पशुओं को जंगल में ले जाकर किया जाता था उनका अवैध कटान। सभी आरोपी पहले भी गौकशी, एनडीपीएस व अन्य आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं।
#UttarakhandPolice
#UKPoliceStrikeOnCrime
#UKPoliceInNews