Dehradun Police ने सेलाकुई में हुई ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा कर आरोपी विजय उर्फ नीतू (30) को गिरफ्तार किया-Newsnetra
Dehradun Police ने सेलाकुई में हुई ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा कर आरोपी विजय उर्फ नीतू (30) को गिरफ्तार किया। 14 फरवरी 2025 की रात विजय ने मृतक मोहित पाल से बहस के बाद उसके सिर पर डंडे से वार किया और उसे छत से धक्का देकर फरार हो गया। घायल मोहित की 19 फरवरी को मौत हो गई। जांच में हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपी को 52 बीघा मैदान से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त डंडा बरामद किया।
#UttarakhandPolice
#UKPoliceStrikeOnCrime