देहरादून पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शातिर टप्पेबाज दंपत्ति 1 लाख रुपये की चोरी के साथ गिरफ्तार-Newsnetra
ऑटो में बैठी महिला के बैग से 01 लाख रू0 चोरी करने वाले शातिर टप्पेबाज दम्पत्ति 02 अभियुक्तों (1)- भारती पत्नी मोनू व (2)- मोनू पुत्र श्री राजवीर को Dehradun Police टीम द्वारा घटना में चोरी किये 01 लाख रूपये तथा घटना में प्रयुक्त वाहन तथा 02 मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।
👉गिरफ्तार दम्पत्ति बेहद शातिर किस्म के है अपराधी, घटना को अजांम देते समय लोगो की नज़रों से बचने के लिए बच्चो को रखते है साथ।
👉गिरफ्तार अभियुक्त मेरठ से टप्पेबाजी की घटना को अजांम देने आये थे ऋषिकेश।