कचरे के डिब्बे में नवजात शिशु को फेकने वाला निकला शिशु का पिता, पुलिस ने पिता के विरुद्ध पंजीकृत किया अभियोग 18 जनवरी को थाना रायपुर पर सूचना प्राप्त हुई कि महाराणा प्रताप चौक से मालदेवता की ओर रखे कचरे की डिब्बे के पास झाडियों में एक 2-3 दिन का बच्चा ग्रे कलर के बैग के अन्दर पडा है । उक्त सूचना पर रायपुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर नवजात शिशु जिसके होंठ कटे हुए थे, को इलाज हेतु रायपुर अस्पताल ले जाया गया, जिसे डॉक्टरों द्वारा इलाज हेतु दून अस्पताल रेफर कर दिया गया ।
Dehradun News : महिलाओं तथा बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधो के प्रति गम्भीर दून पुलिस- Newsnetra
रायपुर पुलिस द्वारा नवजात शिशु को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। नवजात शिशु के बारे पुलिस द्वारा अथक प्रयास करने पर जानकारी मिली कि नवजात शिशु का जन्म से होंठ कटा हुआ था, जिसका जन्म दिनांक 16.01.2024 को दून मेडिकल कालेज में हुआ था । अस्पताल के अभिलेखों में नवजात शिशु के पिता गिरीश भण्डारी व माता श्रीमती नीरजा निवासी गण शक्ति विहार रायपुर देहरादून प्रकाश में आया ।
झूठ बोल कर अस्पताल से नवजात शिशु को ले गए थे परिजन :
नवजात शिशु के परिजन दिनांक 17.01.2024 को नवजात शिशु को कही और इलाज कराने के नाम पर अस्पताल से ले गये थे। नवजात शिशु के माता -पिता द्वारा नवजात शिशु की जिन्दगी को खतरे में डालकर नवजात शिशु को एक बैग में डालकर कचरे के ढेर के पास झाडियों में फेंककर नवजात शिशु का परित्याग किया गया था, जिसका सुराग पुलिस cctv कैमरों के माध्यम से मिला।
उक्त सम्बन्ध में नवजात शिशु के माता पिता के विरूद्ध थाना रायपुर पर मु0अ0सं0 30/2024 धारा 317 भादवि पंजीकृत किया गया है। वर्तमान में नवजात शिशु का दून अस्पताल में इलाज चल रहा है। नवजात शिशु की देखबाल हेतु थाना रायपुर से महिला पुलिस कर्मियों को नियुक्त किया गया है।
Father threw his newborn baby in the dustbin