38वें राष्ट्रीय खेल 2025 में उत्तराखंड पुलिस के जूडो खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धि-Newsnetra
उत्तराखंड पुलिस के मुख्य आरक्षी वीरेंद्र सिंह (जनपद हरिद्वार) एवं सब इंस्पेक्टर स्नेहा तड़ियाल (जनपद चमोली) ने जूडो मिक्स टीम इवेंट में कांस्य पदक 🥉 जीतकर प्रदेश और पुलिस विभाग का नाम रोशन किया।

उन्हें उत्तराखंड पुलिस के जूडो कोच किरण नेगी और कल्याण सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
समस्त #UttarakhandPolice परिवार की ओर से हार्दिक बधाई! 🎉
#NationalGames2025 #UttarakhandPolice #ProudMoment