रिखणीखाल के गाँवों में गुलदार का आतंक व हमले लगातार जारी हैं, सुरक्षा व बचाव के उपाय शून्य-Newsnetra
रिखणीखाल के लिए गुलदार एक अभिशाप होति जा रहा है।रोज कुछ न कुछ वारदात हो रही है।आज सुबह ग्राम घेडी, ढाबखाल में नन्दन सिंह बिष्ट की बकरी को गौशाला के अन्दर खिड़की के रास्ते हमला कर बकरी का पीठ का मांस व एक पांव खींच कर ले गया।कल भी गाय नर हमला हुआ है।लोग चैन से सो नहीं पा रहे हैं। जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।हर जगह गुलदार के हमले जारी हैं। लोग गुलदार से भयभीत हैं, लेकिन गुलदार आदमियों से नहीं डर रहा है।गांवो में स्थिति विकट बनी है।बच्चे घरों में कैद होकर रह रहे हैं। पशुओं के लिए चारा घास भी नहीं काट रहे हैं। अकेले आदमी का बाहर निकलना मुश्किल है।शौचालय आदि जाना भी मुश्किल हुआ है।राशन आदि भी लाना टेढ़ी खीर के समान है।अब लोग पलायन की तैयारी में हैं। जब सरकार सुरक्षा के उपाय नहीं कर रही है तो बचाव का एकमात्र साधन पलायन ही है।
सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध नहीं है।गुलदार के हमले से धीरे धीरे जनसंख्या भी स्वतः कम होती जा रही है।समझ में नहीं आ रहा है कि ये गुलदार इतने ज्यादा आये कहाँ से?पहले समय में तो इक्का-दुक्का ही नजर आते थे वे गुलदार तो मनुष्य से डरते थे।ये तो प्रशिक्षित मालूम पडते है। इनमें मानव जाति कि कोई खौफ नहीं है।लगता है ये कहीं से लाकर गांवों में छोडे गये हैं।
सरकार इनको भगाने का कोई प्रयास करें, ऐसे में तो पूरा रिखणीखाल के गाँव व लोग खाली हो जायेगें। फिर क्या बचा इस बदनसीब रिखणीखाल मेें, सरकार शीघ्र कोई निर्णय ले,तमाशा न देखते रहें