आयुष मंत्रालय की पहल: आयुर्वेदिक शिविर में छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण-Newsnetra
आज दिनांक 05. 10. 2024 की राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय गोदशाली के द्वारा, ग्राम सना गौरशाली के राजकीय कटर कालेज में आयुर्विद्या शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 45 छात्र- छात्राओं की जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्साधिकारी डा० लोकेश कुमार एवं फार्मसी अधिकारी अमित सोनी ने छात्र- छाजाओं की दिनचर्या, ऋतुचर्या संतुलित भोजन एवं शुद्ध आहार-विहार की जानकारी दी।
आयुर्विद्या शिविर आयुष मंत्रालय आरत सरकार की एक विशेष पहल है, जिसका उद्देश्य भावी पीढ़ी को जीवन शैली जनित रोग जैसे B.P, डापबटिज आदि से बचाना है, एवं रोग-प्रतिरोधक क्षमता की बढ़ाकर संक्रमण रोगों से बचाना है। डा. लोकेश एवं फार्मेसी अधिकारी अमित सोनी ने सभी छात्र-छात्राओ एवं अध्यापको से निवेदन किया कि अपने जीवन शैली मे आयुर्वेद को अपनाए एवं
स्वस्थ जीवन पायें । इस अवसर पर विद्यालय को IEC साम्रगी भेंट की गई एवं विद्यालय में वृक्षा रोपण किया गया ।
इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डा. लोकेश, फार्मेसी अधिकारी अमित सोनी, सेवक दीपेन्द्र मिश्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री भानू प्रकाश, चन्दन सिंह एवं रविन्द्र कुमार शेव, अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।