गैरसैंण में जुटेंगे आंदोलनकारी: सशक्त भू-कानून और मूल निवास के लिए रैली की तैयारी-Newsnetra
आज दिनांक दिनांक 30–अगस्त, को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश प्रवक्ता व जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम सशक्त भू-कानून व मूल निवास व स्थाई राजधानी गैरसैंण की मांग को लेकर राज्य बनने से लेकर आज भी प्रतिबद्ध हैं। प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने बयान जारी करते हुये सभी से अपील की हैं कि इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाने की दिशा में *आगामी 01-सितम्बर को अधिक से अधिक संख्या में गैरसैंण में सशक्त भू कानून व मूल निवास को लागू कराने हेतु रैली में पहुंचने की अपील की हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने इस मांग को मूर्तरूप में लाने के लियॆ सभी से लोगों से एकत्र होने की अपील की हैं ताकि प्रदेश की जनता दबाव बनाकर सरकार इसे शीघ्र इसे लागू करने को विवश होना पड़े।
राज्य आंदोलनकारी मंच माननीय मुख्यमन्त्री से एक सुर में मांग करता हैं कि इस राज्य स्थापना दिवस पर हर कीमत पर सशक्त भू -कानून व मूल निवास लागू करें ताकि प्रदेश में बची भूमि बचाई जा सकें। इस कानून कि कमी से प्रदेश की डेमोग्राफी लगातार बिगड़ रही हैं औऱ प्रदेशवासियों का अहित होता जा रहा हैं साथ ही कानून व्यवस्था पर भी कुप्रभाव पड़ रहा हैं।
मंच द्वारा दिनांक 09-अगस्त क्रांति दिवस पर भी दीनदयाल पार्क में सशक्त भू–कानून एवं मूल निवास की मांग को लेकर धरना दिया गय़ा था।