उत्तराखंड शासन ने दो आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है, इनमें IAS सविन बंसल से अपर सचिव-आपदा प्रबन्धन परियोजना प्रबंधक UEAP/UDRP/UDRP- Additional Funding की जिम्मेदारी वापस ली और अपर सचिव-ग्राम्य विकास, आयुक्त-ग्राम्य विकास की नई जिम्मेदारी दी।



IAS आनन्द स्वरूप से अपर सचिव-ग्राम्य विकास, आयुक्त-ग्राम्य विकास की जिम्मेदारी वापस ली और अपर सचिव आपदा प्रबन्धन, कृषि एवं कृषक कल्याण, परियोजना प्रबंधक-UEAP/UDRP/UDR P-Additional Funding की नई जिम्मेदारी दी गई।