उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच का बयान: संसदीय कार्यमंत्री के इस्तीफे को जनमानस की जीत बताया-Newsnetra
आज दिनांक 16-मार्च को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच कें प्रदेश प्रवक्ता ने बयान देते हुये कहा कि गत माह विधानसभा सत्र कें दौरान हुये घटनाक्रम कें तहत संसदीय कार्यमंत्री द्वारा जो भाषा की मर्यादा तोड़ते हुये प्रदेशवासियों कें स्वाभिमान कों ठेस पहुंचाने का कार्य किया था।
मन्त्री जी चाहते तो तत्काल गलती स्वीकारते हुये विधानसभा मेँ ही माफी मांग लेते या विधानसभा अध्यक्ष ही तत्काल उन्हें टोकते हुये माफी कें लियॆ कहती औऱ कार्यवाही कों हटाया जा सकता था। इससे देवभूमि की छवि धूमिल हुई हैं।
मन्त्री जी का इस्तीफा राज्य आंदोलनकारियों व प्रदेश की जनमानस कें दबाव मेँ देर से लिया गया कदम हैं। यें राज्य आंदोलनकारियों व जनमानस कें आक्रोश की जीत हैं।
देर आयें दुरस्त आयें




